VIDEO: JDU नेताओं को उपेंद्र कुशवाहा की चुनौती, बोले- ''कुशवाहा कोई गाजर-मूली नहीं जो उखाड़ फेंकेंगे''
Tuesday, Jan 31, 2023-02:12 PM (IST)
बक्सर: बिहार के बक्सर पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा ने जदयू नेताओ को चुनौती देते हुए कहा कि कुशवाहा कोई गाजर-मूली नहीं.. जिसे उखाड़ फेकेंगे’। साथ ही कहा कि ‘राजद के साथ गठबंधन करना जदयू की बड़ी भूल’ हैं।