Road Accident: मुजफ्फरपुर में बेलगाम बस ने बच्चे कुचला...मौत; गुस्साए लोगों ने ड्राइवर को बेरहमी से पीटा
Saturday, Apr 06, 2024-04:47 PM (IST)
मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में सड़क हदासा हो गया, जिसमें एक चार वर्षीय मासूम बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने बस के ड्राइवर को बंधक बना लिया और उसकी जमकर पिटाई की। हालांकि सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत करवाया।
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के मेहंदी हसन के पास की है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि चार वर्षीय मासूम सड़क किनारे खड़ा था तभी एक बेलगाम बस ने उसको रौंद डाला, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बच्चे की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जामकर जमकर हंगामा किया। बस में तोड़फोड़ की। साथ ही बस चालक की जमकर पिटाई भी की।
जांच में जुटी पुलिस
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर सड़क जाम समाप्त करवाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके अतिरिक्त पुलिस मामले की जांच कर रही है।