सारण में कुएं में डूबकर चाचा-भतीजा की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Friday, May 13, 2022-04:29 PM (IST)

छपराः बिहार में सारण जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को कुएं में डूबकर चाचा-भतीजा की मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस्सेपुर बसौता गांव निवासी मोती लाल महतो का 13 वर्षीय पुत्र मुन्ना कुमार और 10 वर्षीय पौत्र राहुल कुमार अपने घर के समीप लगे लीची के पेड़ से लीची तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़े हुए थे। इसी दौरान वह दोनों ही पेड़ के नीचे कुआं में गिर गए। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन उन दोनों को कुआं से निकाल कर इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराए जाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static