बांका में चाचा-भतीजा की निर्मम हत्या, पहले दौड़ा-दौड़ाकर पीटा फिर गला रेतकर उतारा मौत के घाट

Thursday, Jun 10, 2021-04:17 PM (IST)

बांकाः बिहार के बांका जिले से डबल मर्डर की घटना सामने आई है। यहां पुरानी रंजिश के चलते चाचा-भतीजा को पहले दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, फिर दोनों की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी। वहीं एक महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।

जानकारी के अनुसार, घटना जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत खांड़ीपर गांव की है। बताया जा रहा है कि गुरुवार सुबह चाचा-भतीजा बकरा खरीदने डांड़ीपर टोला आए हुए थे। इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे एक दर्जन से अधिक लोग उनपर टूट पड़े। लोगों ने दोनों चाचा-भतीजा को पहले दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, फिर चाकू से दोनों का गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी। वहीं बीच-बचाव करने आई एक महिला भी गंभीर रूप से घायल हो गई।
PunjabKesari
मृतकों की पहचान डांड़ीपर टोला निवासी विनोद राय (55) और उसके भतीजे रंजीत राय (30) के रूप में हुई। घायल महिला की पहचान जमुनी देवी (50) के रूप में हुई है, जो कि रिश्ते में रंजीत की चाची लगती है। वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static