बेगूसराय में बेखौफ अपराधी, दो युवकों को गोली मारकर उतारा मौत के घाट

Tuesday, Jun 30, 2020-04:31 PM (IST)

बेगूसरायः बिहार में अपराधी इतने बेखौफ हो गए हैं कि वे आए दिन चोरी, लूट हत्या जैसी बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला बेगूसराय का है, जहां अपराधियों ने दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी।

जानकारी के अनुसार, घटना बेगूसराय जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि राजौरा चांदपुरपथ पर मध्य विद्यालय के निकट अपराधियों ने सोमवार की रात मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतकों की पहचान सांख गांव निवासी मृत्युंजय साह और राजौरा गांव निवासी इजामुल के रूप में की गई है।

वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया। इसके साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramanjot

Related News

static