दुलारचंद यादव हत्याकांड में बड़ा एक्शन, इन दो थानों के SHO पर गिरी गाज ।। Dularchand Murder Case

Saturday, Nov 01, 2025-02:21 PM (IST)

Dularchand Murder Case : बिहार के मोकामा में जन सुराज समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या (Dularchand murder case) के मामले में दो थाना प्रभारियों को निलंबित (SHO Suspended) कर दिया गया है। अधिकारियों ने शनिवार को इसकी पुष्टि की। 

चुनाव प्रचार के दौरान दो पक्षों के बीच हुई थी गोलीबारी 
पटना के ग्रामीण पुलिस अधीक्षक (SP) के अनुसार, घोसवारी SHO मधुसूदन कुमार और भदौर SHO रवि रंजन को इस मामले में निलंबित कर दिया गया है। 30 अक्टूबर को, मोकामा में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान दो पक्षों के बीच हुई गोलीबारी में एक समर्थक दुलारचंद यादव की मौत हो गई। इस घटना से राजनीतिक जगत में आक्रोश फैल गया है और विभिन्न दलों के नेताओं ने इसकी निंदा की है। राजद नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने मोकामा में हुई हिंसा की निंदा की।

लोकतांत्रिक देशों में हिंसा का कोई स्थान नहीं- तेजस्वी
पत्रकारों से बात करते हुए, तेजस्वी यादव ने ज़ोर देकर कहा कि लोकतांत्रिक देशों में हिंसा का कोई स्थान नहीं है। उन्होंने प्रशासन और चुनाव आयोग से इस घटना के संबंध में की गई कार्रवाई के बारे में भी सवाल किए। मोकामा बिहार की राजनीति में प्रभावशाली और अक्सर विवादास्पद "बाहुबलियों" या "बाहुबलियों" का गढ़ होने के लिए बदनाम है, जिनमें सबसे प्रमुख हैं अनंत कुमार सिंह, उनके भाई दिलीप सिंह और सूरजभान सिंह। दुलारचंद यादव की हत्या के बाद मोकामा एक बार फिर सुर्खियों में है, क्योंकि इस घटना के कारण चुनावी जंग प्रभावित हो सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static