Flood In Bihar: सारण के 2 अलग-अलग थाना क्षेत्र में बाढ़ के पानी में डूबकर दो लोगों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
Friday, Sep 20, 2024-12:47 PM (IST)
छपरा: बिहार के सारण जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में बाढ़ के पानी में डूबकर दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
जानकारी के मुताबिक, पहली घटना जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि सोनपुर थाना क्षेत्र के संबलपुर दियारा क्षेत्र के कुछ लोग एक ट्रैक्टर पर सवार होकर सोनपुर आ रहे थे। इस दौरान गंगा नदी के बाढ़ के पानी में ट्रैक्टर डूबने लगा। ट्रैक्टर पर सवार लोग नदी तैर कर पानी से बाहर निकले, लेकिन पहलेजा शाहपुर दियारा गांव निवासी अवधेश राय (55) नदी में डूब गया, जिसके कारण उसकी मौत हो गई।
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, दूसरी घटना दिघवारा थाना क्षेत्र की है, जहां नकटी वार्ड नंबर 14 गांव निवासी शिवम महतो (70) की मौत बाढ़ के पानी में डूबकर हो गई है। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दोनों थाना की पुलिस ने शवों को नदी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया। दोनों थाना की पुलिस अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है। घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।