GOOD NEWS: आज से पटना और गया के बीच चलेगी दो जोड़ी मेमू स्पेशल ट्रेन

Sunday, Oct 18, 2020-12:02 PM (IST)

हाजीपुरः पूर्व-मध्य रेल (ECR) ने कोरोना काल में यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए 18 अक्टूबर से अगले आदेश तक पटना और गया स्टेशन के बीच दो जोड़ी मेमू (मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टिपल यूनिट) स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।

ईसीआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने 18 अक्टूबर 2020 से पटना और गया के बीच चलाई जाने वाली दो जोड़ी मेमू यात्री ट्रेन का ब्योरा देते हुए शनिवार को बताया कि गाड़ी संख्या 03211 पटना-गया मेमू स्पेशल ट्रेन पटना से 18.30 बजे खुलकर 21.30 बजे गया पहुंचेगी। इसी तरह 03212 गया-पटना मेमू स्पेशल गया से 08.30 बजे खुलकर 11.30 बजे पटना पहुंचेगी।

राजेश कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 03353 पटना-गया मेमू स्पेशल पटना से 08.00 बजे खुलकर 11.00 बजे गया पहुंचेगी तथा 03354 गया-पटना मेमू स्पेशल गया से 18.15 बजे खुलकर 21.15 बजे पटना पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि ट्रेनों का ठहराव कोरोना काल से पहले इसी नाम से चलने वाली मेमू ट्रेनों की तरह होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Related News

static