सुपौलः खेलने के दौरान तालाब में गिरे 2 बच्चे, डूबने से हुई मौत

Saturday, Aug 29, 2020-01:11 PM (IST)

सुपौलः बिहार में सुपौल जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को तालाब में डूबकर दो बच्चों की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, मुरली पंचायत के वार्ड संख्या एक निवासी श्याम सुन्दर मुखिया की पुत्री पूजा कुमारी (06) और देवचन्द्र मुखिया का पुत्र आशीष कुमार (04) तालाब के समीप पास खेल रहे थे। इसी दौरान पैर फिसलने से दोनों बच्चे तालाब में डूब गए।

घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने दोनों को तालाब से बाहर निकाला लेकिन तबतक उनकी मौत हो गई थी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Related News

static