Bihar News: परिवारिक कलह बना काल....तंग आकर दंपति ने उठाया खौफनाक कदम; जानें पूरा मामला
Wednesday, Apr 02, 2025-03:31 PM (IST)

बांका: बिहार के बांका जिले से एक दर्दनाक घटना की खबर सामने आई है, जहां घरेलू कलह से परेशान एक दंपति ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। वहीं इस घटना में पत्नी की मौत हो गई जबकि पति की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
घरेलू कलह में दंपति ने खाया जहर
मिली जानकारी के अनुसार, घटना बांका के पंजवारा थाना क्षेत्र के चचरा गांव की है। मृतक पत्नी की पहचान 19 वर्षीय कृति कुमारी के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दोनों पति-पत्नी में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया जिसके बाद पत्नी ने जहर निगल लिया। वहीं पत्नी को जहर खाता देख पति संतोष मंडल ने भी जहर खा लिया। जिसके बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान पत्नी की मौत हो गई जबकि पति की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
इधर घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।