Bihar News: जमुई में काल बनकर गिरी आकाशीय बिजली, वज्रपात की चपेट में आने से किसान की मौत; दो झुलसे

Friday, Mar 21, 2025-10:12 AM (IST)

जमुई: बिहार में जमुई जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र में गुरूवार को वज्रपात से एक किसान की मौत हो गयी तथा दो अन्य झुलस गये। 

खेत में काम करने के दौरान हुआ हादसा
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि कुमार गांव निवासी किसान गुलो राम (62) खेत में सरसों की फसल तैयार करवा रहे थे, तभी अचानक वज्रपात हुआ। इस घटना में किसान की मौत हो गयी तथा एक महिला समेत दो अन्य लोग झुलस गये  झुलसे लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है, जो फिलहाल खतरे से बाहर है। सूत्रों ने बताया कि शव को पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static