Netaji Subhas Chandra Bose Jayanti: नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती के अवसर NSS इकाई द्वारा पराक्रम दिवस का आयोजन, अर्पित की गई श्रद्धांजलि

Friday, Jan 24, 2025-06:51 PM (IST)

पटना: विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अर्न्तगत संचालित राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर अभियन्त्रण महाविद्यालय में आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती के अवसर पराक्रम दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन एन०एस०एस० इकाई द्वारा साईं की रसोई के सहयोग से भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस के अदम्य साहस और राष्ट्रभक्ति को श्रद्धांजलि अर्पित करने के उद्देश्य से किया गया था। इस अवसर पर संस्थान के सफाई कर्मचारी, माली और अन्य श्रमिकों को कंबल वितरित किए गए। कंबल वितरण का यह कार्य संस्थान के प्राचार्य महोदय के हाथों से संपन्न हुआ। यह पहल श्रमिकों के प्रति सम्मान और आभार व्यक्त करने के उद्देश्य से की गई, जिन्होंने अपने अथक परिश्रम से संस्थान क संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

 

छात्रों में सेवा और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को किया प्रबल

कार्यक्रम की शुरुआत नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन और उनके संघर्षों को स्मरण करते हुए हुई। उपस्थित छात्रों और शिक्षकों ने नेताजी के प्रसिद्ध नारे तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा को दोहराकर उनके प्रति अपनी धद्धा व्यक्त की। कार्यक्रम का समापन नेताजी के आदर्शों और उनके दिखाए मार्ग पर चलने की शपथ के साथ हुआ। पराक्रम दिवस का यह आयोजन न केवल नेताजी के जीवन को सम्मानित करने का अवसर बना, बल्कि छात्रों में सेवा और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को भी प्रबल किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Geeta

Related News

static