गैस सिलेंडर फटने से दो बच्चों की दर्दनाक मौत ,परिजनों में मचा कोहराम
Tuesday, Jun 14, 2022-05:13 PM (IST)
बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय जिले में बड़ा हादसा हो गया ,जहां गैस सिलेंडर फटने से दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई।बच्चों की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं पूरे गांव में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार, यह घटना चेरियाबरियार थाना क्षेत्र के कुम्भी गांव की है , जहां देर रात गैंस सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई। इस हादसे में दो मासूम बच्चों की जलकर मौत हो गई। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोग भी घटनास्थल पर पहुंचकर आग को बूझाने लगे। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक बच्चों की जलकर मौत हो गई थी।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही दमकल की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची। बता दें कि पुलिस शवों को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई।