IPS विकास वैभव और विनोद कुमार का तबादला, DG शोभा अहोतकर के साथ हुआ था विवाद

Tuesday, Feb 28, 2023-12:21 PM (IST)

 

पटनाः बिहार सरकार ने होमगार्ड और फायर सर्विसेज के पुलिस महानिरीक्षक विकास वैभव और पुलिस उपमहानिरीक्षक विनोद कुमार का तबादला कर दिया है।

गृह विभाग की जारी अधिसूचना के अनुसार, वर्ष 2003 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी और पुलिस महानिरीक्षक सह अपर महासमादेष्टा गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशाम सेवाएं विकास वैभव तथा वर्ष 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी और पुलिस उप महानिरीक्षक सह उप महासमादेष्टा गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशाम सेवाएं विनोद कुमार का स्थानांतरण करते हुए उन्हें पदस्थापन की प्रतीक्षा में पुलिस मुख्यालय, पटना में योगदान करने को कहा गया है।

गौरतलब है कि आईपीएस अधिकारी विकास वैभव ने 09 फरवरी को सोशल मीडिया पर होमगार्ड और फायर सर्विसेज की पुलिस महानिदेशक शोभा अहोतकर पर उन्हें गाली देने का आरोप लगाया था। हालांकि बाद में उन्होंने सोशल मीडिया से अपने इस ट्वीट को हटा लिया था लेकिन तब तक उनका यह ट्वीट वायरल हो चुका था। इसके बाद डीजी शोभा अहोतकर ने विकास वैभव को नोटिस जारी कर 24 घंटे के अंदर जवाब देने को कहा था।

सरकार ने भी इस घटना को गंभीरता से लिया और गृह विभाग ने 11 फरवरी को विकास वैभव को नोटिस जारी कर 7 दिनों के अंदर जवाब देने को कहा। इसके बाद वैभव ने 17 फरवरी को अपना जवाब गृह विभाग को भेज दिया था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static