दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड पर फिर से दौड़ने लगी ट्रेनें, बाढ़ के कारण बंद था परिचालन

9/7/2021 10:03:23 AM

समस्तीपुरः मिथिलांचल को देश के विभिन्न प्रदेशों से जोड़ने वाली पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर रेल मंडल अन्तर्गत दरभंगा-समस्तीपुर रेल खंड पर बाढ़ के कारण बंद पड़ी ट्रेन सेवा सोमवार को सातवें दिन देर शाम से शुरू कर दिया गया है।

मंडल रेल प्रबंधक आलोक अग्रवाल ने बताया कि मंडल के हायाघाट-थलवारा स्टेशन के बीच स्थित बागमती नदी पर बने रेल पुल संख्या-16 पर पानी के भारी दबाव के कारण पिछले 31 अगस्त से दरभंगा-समस्तीपुर रेल खंड पर गाड़ियों का परिचालन बंद था।

अग्रवाल ने बताया कि रेल खंड के हायाघाट-थलवारा स्टेशन के बीच बागमती नदी पर बने रेल पुल संख्या-16 पर सोमवार को दोपहर मालगाड़ी का परिचालन कर ट्रायल किया गया। बाद मे इंजीनियरिंग विभाग द्वारा इस पुल पर गाड़ियों के परिचालन करने का फीट दिए के बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static