रेलवे ट्रैक पर चढ़ा बागमती नदी का पानी, समस्तीपुर-दरभंगा रेल खंड पर ट्रेनों का परिचालन बंद
Tuesday, Aug 31, 2021-04:45 PM (IST)

समस्तीपुरः बिहार में पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर रेल मंडल के हायाघाट-थलवारा स्टेशन के बीच स्थित रेल पुल संख्या-16 पर बागमती नदी का पानी गाटर पर आ जाने के कारण समस्तीपुर-दरभंगा रेल खंड पर आज दोपहर से रेलगाड़ियों का परिचालन बंद कर दिया गया है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सह मीडिया प्रभारी सरस्वती चंद्र ने मंगलवार को बताया कि रेल पुल संख्या-16 पर बाढ़ का पानी गाटर पर चढ़ गया है जिसके कारण यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए आज दोपहर 1.30 बजे से समस्तीपुर-दरभंगा रेल खंड पर सभी गाड़ियों का परिचालन अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है।
सरस्वती चंद्र ने बताया कि इस रेल खंड से गुजरने वाली चार गाड़ियों का परिचालन आज रद्द कर दिया गया है। वहीं, प्रमुख रेलगाड़यिों का परिचालन वाया दरभंगा-सीतामढ़ी एवं मुजफ्फरपुर किया जाएगा।