बिहार चुनावः आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सम्मेलन की शुरुआत करेगी कांग्रेस

9/7/2020 10:10:35 AM

पटनाः विधानसभा चुनाव से पहले जनता के बीच पहुंचने के मकसद से कांग्रेस सोमवार को बिहार में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से एक विशाल सम्मेलन की शुरुआत करेगी। पार्टी के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने रविवार को कहा कि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर ''बिहार क्रांति वर्चुअल महासम्मेलन'' की शुरुआत पश्चिम चंपारण जिले से की जाएगी। उन्होंने कहा कि इसका आयोजन प्रत्येक विधानसभा वार दो चरणों में किया जाएगा।

राठौड़ ने कहा कि पहले चरण में 16 सितंबर तक उत्तरी बिहार के 19 जिलों की 84 विधानसभा सीटों पर इसका आयोजन होगा। उन्होंने कहा कि दक्षिणी बिहार के 19 जिलों में होने वाले सम्मेलन की तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल और सचिव अजय कपूर समेत कई वरिष्ठ नेता नई दिल्ली से सम्मेलन को संबोधित करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Recommended News

Related News

static