भारत बंद को लेकर पटना जंक्शन पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, हाई अलर्ट पर RPF और GRP

6/20/2022 2:57:01 PM

 

पटना(अभिषेक कुमार सिंह): मोदी सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर देश के कई हिस्सों में प्रदर्शन हो रहे है। युवा लाठी-डंडे लेकर सड़कों पर उतर गए हैं। प्रदर्शनकारियों ने सबसे ज्यादा नुकसान रेलवे को पहुंचाया है। इसी बीच 20 जून यानी सोमवार को कुछ संगठनों ने भारत बंद का ऐलान किया है। इसे लेकर आरपीएफ और जीआरपी हाई अलर्ट पर हैं।
PunjabKesari
हालिया हिंसक घटनाओं के बाद आरपीएफ और जीआरपी काफी सतर्कता बरत रहे हैं। लिहाजा आरपीएफ के सीनियर ऑफिसर्स ने हिंसा करने वाले प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सख्ती से निपटने के आदेश दिए हैं। आदेश में साफ तौर पर कहा गया है कि हिंसा करने वालों के खिलाफ संगीन धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी। पटना जंक्शन पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
PunjabKesari
वहीं रेल डीआईजी राजीव रंजन ने बताया सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पूरे बिहार में स्थिति शांतिपूर्ण है। रेलवे स्टेशन पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं।
PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static