सारण में गंडक नदी में पलटी नाव, पिता-पुत्र समेत 3 लोगों की डूबने से मौत

Monday, May 16, 2022-11:27 AM (IST)

छपराः बिहार में सारण जिले में रविवार को दर्दनाक हादसा हो गया, जहां नदी में एक नाव पलट जाने से तीन लोगों की मौत हो गई है। वहीं इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया।

जानकारी के अनुसार, घटना जिले के मकेर थाना क्षेत्र के लगुनियां गंडक नदी घाट के समीप की है। बताया जा रहा है कि मकेर क्षेत्र के लगुनियां गांव निवासी भरत राय के पुत्र के शादी समारोह में शामिल होने आए कुछ लोग गंडक दियारा नाव से पार कर तरबूज तोड़ने जा रहे थे। इसी दौरान लगुनियां गंडक नदी घाट के समीप नाव गहरे पानी में जाकर डूब गई।

सूत्रों ने बताया कि हादसे में तरैया थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी 40 वर्षीय विजय राय,उनका 12 वर्षीय पुत्र विक्की कुमार और मढ़ौरा थाना क्षेत्र के अवांरी गांव निवासी 15 वर्षीय संजय कुमार की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची स्थानीय पुलिस गोताखोर की सहायता से नाव पर सवार अन्य लोगों की खोज कर रही है। बरामद शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static