पटना: संदिग्ध परिस्थितियों में तीन दोस्तों की मौत, जहरीली शराब से जान जाने की आशंका

Wednesday, Jul 20, 2022-02:41 PM (IST)

पटना: बिहार की राजधानी पटना से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पर मंगलवार देर रात को तीन लोगों की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। साथ ही एक युवक की हालत गंभीर है। वहीं मौत का कारण जहरीली शराब बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, घटना पटना के आलमगंज थाना इलाके की है, जहां पर बिस्कोमान कॉलोनी के 4 दोस्त कुम्हरार से लौटे थे। इसी दौरान उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। इनमें से एक युवक की घर पर ही मौत हो गई। वहीं तीन दोस्तों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर इलाज के दौरान 2 युवकों की मौत हो गई। वहीं एक युवक की हालत गंभीर है।

वहीं परिजनों ने इस घटना के संबंध में बताया कि उनकी मौत शराब पीने की वजह हुई है। माना जा रहा है कि शराब जहरीली थी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static