खगड़िया में STF ने तस्कर समेत 3 लोगों को किया गिरफ्तार, हथियार व कारतूस बरामद

Thursday, Feb 04, 2021-05:31 PM (IST)

खगड़ियाः बिहार में खगड़िया जिले के नगर थाना क्षेत्र में विशेष कार्यबल (एसटीएफ) एवं पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। उन्होंने एक तस्कर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों से हथियार और कारतूस बरामद किए गए हैं।

पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने बुधवार को बताया कि नगर थाना, मुफस्सिल थाना और एसटीएफ ने संयुक्त रूप से बलुआही बस पड़ाव के समीप एक मकान में मंगलवार की रात छापेमारी की। इस दौरान पश्चिम बंगाल के मालदह जिला निवासी शस्त्र तस्कर मोहम्मद अबू सलीम और हथियार आपूर्तिकर्ता पिंटू यादव और रौशन यादव को गिरफ्तार कर लिया गया।

अमितेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार लोगों के पास से तीन देशी पिस्तौल, 200 कारतूस, 1880 रुपए नकद, चार मोबाइल फोन, चार मैगजीन और एक बाइक बरामद की गई है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static