मुजफ्फरपुर में आंखों की रोशनी गंवाने वालों को मिलेगी 1-1 लाख की सहायता राशि, CM ने दिया निर्देश

Saturday, Mar 05, 2022-09:33 AM (IST)

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुजफ्फरपुर आई अस्पताल (गैर सरकारी) में मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद अपनी आंखों की रोशनी गंवाने वाले 19 पीड़ितों को मुख्यमंत्री राहत कोष से एक-एक लाख रुपए की सहायता राशि देने का निर्देश दिया है।

नीतीश कुमार ने शुक्रवार को बताया कि इस संबंध में संबंधित जिलाधिकारियों को मुख्यमंत्री राहत कोष से राशि अंतरित भी कर दी गई है। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे सहायता राशि अविलंब पीड़ितों को मुहैया करा दें।

उल्लेखनीय है कि 22 नंबर से 27 नवंबर 2021 के बीच मुजफ्फरपुर आई अस्पताल (गैर सरकारी), जूरन छपरा रोड नंबर दो द्वारा मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद 19 लोगों ने अपनी आंखों की रोशनी गंवा दी थी। पीड़ितों में मुजफ्फरपुर के नौ, पूर्वी चंपारण के दो, शिवहर के दो, वैशाली के तीन, समस्तीपुर के एक, सारण के एक एवं पश्चिम चम्पारण जिले के एक व्यक्ति शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static