VIDEO: Bihar Board के रिजल्ट से संतुष्ट नहीं Science की Third Topper अरनी सिंह, लगाए कई गंभीर आरोप
Sunday, Mar 26, 2023-12:16 PM (IST)
मुजफ्फरपुर: साइंस की थर्ड टॉपर(Science Third Topper) अरनी सिंह को जो बिहार बोर्ड ने अंक दिया है उससे वह संतुष्ट नहीं है। बल्कि बिहार बोर्ड को चैलेंज करते हुए बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर से अनुरोध किया है कि इस गड़बड़ी को ठीक किया जाए।