Bihar Politics: भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी बोले- 2025 में बिहार की सत्ता में परिवर्तन होना तय
Sunday, Aug 13, 2023-06:18 PM (IST)

अररिया: सारण से भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूढ़ी ने सदन में राहुल गांधी द्वारा फ्लाइंग किस मामले पर कहा कि राहुल गांधी को मेडिकल जांच की जरूरत है। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इससे पूर्व भी राहुल गांधी सदन में ऐसा कर चुके हैं।
'2025 में बिहार की सत्ता में परिवर्तन होना तय'
राजीव प्रताप रूढ़ी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2024 के लोकसभा चुनाव में बहुमत हासिल करेंगे। वहीं 2025 में बिहार की सत्ता में परिवर्तन होना तय है। प्रधानमंत्री द्वारा दरभंगा में एम्स शुरू होने के विवाद पर रुढ़ी ने बिहार सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि एयरपोर्ट का मामला हो या गया एम्स का, बिहार सरकार को लगता है कि मंजूरी दे दी गयी तो हमारी ख्याति समाप्त हो जाएगी। दरभंगा को एम्स का लाभ ना मिले यह बिहार सरकार का षड्यंत्र है।
बता दें कि रुढ़ी एक दिवसीय अररिया दौरे पर आए हुए है। वह फारबिसगंज में बुद्धिजीवीयों के साथ एक विचार गोष्ठी में भाग लेने आए हुए हैं।