पुलिस हिरासत में आरोपी मोहम्मद नासिर की मौत से हड़कंप... पुलिस टीम पर हमला करने के आरोप में हुआ था गिरफ्तार

Sunday, Sep 07, 2025-06:42 PM (IST)

Vaishali News: सुरक्षाकर्मियों पर हमले के सिलसिले में गिरफ्तार एक व्यक्ति की बिहार के वैशाली जिले के एक सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। मृतक की पहचान मोहम्मद नासिर के रूप में हुई है।

बता दें कि पुलिस ने शुक्रवार को राजा पाकर इलाके में सुरक्षाकर्मियों पर हमला करने के आरोप में नासिर और चार अन्य को गिरफ्तार किया था। इलाके में एक आइसक्रीम विक्रेता से पैसे देने के विवाद को लेकर भड़की हिंसा में एक महिला कांस्टेबल समेत कम से कम चार पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर हमला किया और पुलिस वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।

वैशाली के एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया कि "नासिर समेत सभी पांचों गिरफ्तार आरोपियों को महुआ थाने के लॉकअप में रखा गया था। नासिर ने बेचैनी की शिकायत की... उसे तुरंत नज़दीकी सरकारी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए गए हैं और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) के दिशानिर्देशों के अनुसार सभी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए राजा पाकर इलाके में अतिरिक्त बल तैनात किया गया है। एसपी ने कहा, "स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static