राजद का सुल्तान बनने के लिए लालू परिवार में मचा है घमासानः डॉ. संजय जायसवाल
5/20/2022 10:20:34 AM

पटनाः बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मुख्य विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष पद की दावेदारी को लेकर राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के परिवार में घमासान मचने का दावा करते हुए कहा कि परिवार की सत्तालोलुपता से शुरू हुई इस पार्टी का अंत भी परिजनों की सत्ता की इसी लोलुपता के कारण होगा।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने गुरुवार को कहा कि राजद की शुरुआत एक ‘परिवार' की सत्तालोलुपता के कारण हुई थी और इसका अंत भी परिवार के परिजनों की सत्तालोलुपता से ही होगा। लोग बताते हैं कि आज राजद का सुल्तान बनने के लिए परिवार में घमासान मचा हुआ है, जिसे ढांपते-ढांपते इनके नेता अब हांफने और कांपने लगे हैं। हालात यह है कि आज परिवार के कारण राजद में पांच अलग-अलग गुट बने हुए हैं, जहां हर किसी को माथा टेकना पड़ रहा है।
डॉ. जायसवाल ने कहा कि परिवार के हर गुट के अपने चापलूस और दुश्मन हैं, जो अपने-अपने नेताओं की पैरोकारी करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि आज इन सबके बीच पार्टी पर कब्जे के लिए महायुद्ध छिड़ा हुआ है, जिसमें इनके आम कार्यकर्ता और नेता पिसते चले जा रहे हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
युवाओं को सफेद गुलाब देंगे तेज प्रताप यादव:पटना में 28 जून को निकलेगा शांति मार्च, पढ़ें Top 10 News
