Nalanda: पैसों को लेकर हुआ विवाद... पति ने पत्नी को गोली मार उतारा मौत के घाट, हुआ फरार
Wednesday, Feb 12, 2025-04:17 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_16_29_500011995nalandacrimenews12feb20.jpg)
Nalanda Crime News: बिहार के नालंदा जिले में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने निकल कर आ रहा है। दरअसल यहां एक बेरहम पति ने अपनी पत्नी को गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया है। वही इस घटना पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।
पत्नी को गोली मार मौके से हुआ फरार
मिली जानकारी के अनुसार,घटना परवलपुर थाना क्षेत्र इलाके के मिल्कीपर गांव की है। मृतक पत्नी की पहचान 28 वर्षीय पिंकी देवी के रूप में हुई है। वहीं आरोपी पत्नी की पहचान छोटे यादव के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि पैसों के लेन-देन को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया। जिसके बाद पति ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।
जांच में जुटी पुलिस
इधर घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेजा। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।