डांस पार्टी के दौरान हुआ प्यार तो युवक ने किन्नर से ही कर ली शादी, बहू को देख बेहोश हुई मां
Sunday, Jun 27, 2021-01:41 PM (IST)

रोहतासः 'प्यार अंधा होता है' यह कहावत तो आपने सुनी ही होगी। प्यार में इंसान शक्ल, सूरत और उम्र नहीं देखता। कहा जाता है कि इश्क में इंसान की सोचने समझने की शक्ति भी कमजोर हो जाती है। ऐसा ही मामला बिहार के रोहतास जिले से सामने आया है, जहां एक युवक ने किन्नर से शादी कर ली। जब शादी के बाद किन्नर बहू घर आई तो लड़के की मां बेहोश हो गई। इसी बीच घर में बवाल खड़ा हो गया।
दरअसल, घटना सासाराम के करगहर की है। बताया जा रहा है कि एक डांस पार्टी में काम करने के दौरान करगहर के रहने वाले गोलू कुमार को पानापुर की रहने वाली किन्नर नंदनी से प्रेम हो गया। इसके बाद दोनों ने परिजनों को बिना बताए शादी कर ली और करगहर में ही एक किराए के मकान में रहने लगे। जब युवक के परिजनों को इस बारे में पता चला तो उन्होंने युवक को किन्नर नंदनी से अलग करने की कोशिश की।
लेकिन, इसी बीच किन्नर नंदनी गोलू कुमार के घर पहुंच गई। वहीं जब गोलू की मां ने बहू को देखा तो वह बेखौश हो गई। हालांकि, किन्नर बहू ने ही अपनी सास के मुंह पर पानी छिड़ककर उसे होश में लाने की कोशिश की। इसके बाद गोलू और उसकी किन्नर पत्नी समाज के डर से गांव से दूर किसी रिश्तेदार के घर चले गए। वहीं एक किन्नर से शादी कर लेने के बाद करगहर में तरह-तरह की चर्चा हो रही हैं।