Sasaram News: सोन नदी के जलस्तर में वृद्धि जारी, छोड़ा गया तीन लाख क्यूसेक पानी

Tuesday, Sep 17, 2024-11:35 AM (IST)

सासाराम: बिहार में ऊपरी जल ग्रहण क्षेत्र में तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण मंगलवार को भी सोन नदी के जलस्तर में वृद्धि जारी है, वहीं इंद्रपुरी बैराज से आज तीन लाख क्यूसेक पानी सोन नदी में छोड़ा गया।  

लोगों को सोन नदी में जाने से किया गया मना
जल संसाधन विभाग के अनुसार, इंद्रपुरी बराज पर आज तीन लाख सात हजार 886 क्यूसेक पानी का प्रवाह दर्ज किया गया, जिसमें से जलाशय स्तर मेंटेन करने के बाद बैराज के 69 में 45 गेट खोल कर तीन लाख क्यूसेक पानी सोन में बहाया जा रहा है। अनुमंडल प्रशासन ने एहतियात के तहत तटवर्ती इलाके के लोगों को सोन नदी में जाने से मना कर दिया है। बाणसागर से आज 17126 क्यूसेक और रिहंद जलाशय से 5883 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। आज पश्चिमी संयोजक नहर में 7317 तथा पूर्वी संयोजक नहर में 4064 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है।  

'इंद्रपुरी बराज पर जलस्तर की लगातार की जा रही निगरानी'
जल संसाधन विभाग के मॉनिटरिंग सेल के कार्यपालक अभियंता भारतीय रानी ने बताया कि इंद्रपुरी बराज पर जलस्तर की लगातार निगरानी की जा रही है। बराज पर आज सोन के ऊपरी जलग्रहण क्षेत्र तीन लाख सात हजार क्यूसेक से अधिक पानी का प्रवाह दर्ज किया गया है, जिसमें से तीन लाख क्यूसेक पानी सोन नदी में छोड़ा गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static