"कमला और पुरानी कमला नदी को जीवछ नदी से किया जाएगा इंटरलिंक", नीतीश कुमार ने की घोषणा
Monday, Jan 13, 2025-11:37 AM (IST)
पटना/मधुबनी: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने मधुबनी और दरभंगा जिले को बाढ़ से बचाने, सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने और भूमिगत जल का स्तर बढ़ाने के उद्देश्य से कमला और पुरानी कमला नदी को जीवछ नदी से इंटरलिंक किए जाने संबंधी योजना की घोषणा की।
नीतीश कुमार ने रविवार को प्रगति यात्रा के दौरान मधुबनी जिले में योजनााओं की घोषणा करते हुए कहा कि पुरानी कमलाधार, जीवछ नदी, जीवछ कमला एवं पुरानी कमला नदी को पुनर्जीवित किए जाने से मधुबनी जिले के खजौली, मधुबनी, राजनगर और रहिका प्रखंड तथा दरभंगा जिले के केवटी, सदर, बहादुरपुर, बहेरी, बेनीपुर, बिरौल, कुशेश्वरस्थान पूर्वी एवं कुशेश्वरस्थान पश्चिमी प्रखंड के 92 गांवों की लगभग 36.05 लाख आबादी को लाभ होगा। साथ ही 10 हजार हेक्टेयर क्षेत्र को सिंचाई की बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। इस योजना पर 358.20 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि दायां कमला बलान तटबंध के निर्माण से पूर्व कमला नदी पुरानी कमला मरने कमला आदि नदियों से प्रवाहित होती थी। वर्ष 1987 में दायां कमला बलान तटबंध का निर्माण हो जाने के कारण इन नदियों में पानी का प्रवाह नग्णय हो गया तथा वर्षा के दिनों में अल्प मात्रा में इन नदियों में जल का प्रवाह होता है। इस योजना के तहत कमला एवं पुरानी कमला को जीवछ नदी से जोड़ा जाना है।
नीतीश कुमार ने इस योजना से होने वाले फायदे गिनवाते हुए कहा कि कमला बलान नदी के अत्यधिक पानी को सुखाड़ इलाके में पहुंचाना एवं बाढ़ अवधि में कमला बलान तटबंध के दबाव को कम करना तथा बाढ़ अवधि के समय नदी में आए अत्यधिक पानी को डाइवर्ट कर बाढ़ के प्रतिकूल प्रभाव से जनजीवन को प्रभावित होने से बचाया जा सकेगा। साथ ही सूखाग्रस्त इलाके में पानी पहुंचाकर खेती योग्य भूमि को अत्यधिक उपजाऊ बनाना, लगभग 10 हजार हेक्टेयर में किसानों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराना, ग्रामीण क्षेत्र में जल की उपलब्धता के कारण जलीय उत्पाद मखाना, सिंधारा, मछली की पैदावार बढ़ाना तथा मधुबनी एवं दरभंगा जिला के भूमिगत जलस्तर को रिचार्ज करना शामिल है।