G-20 देशों के प्रतिनिधियों को नालंदा और पटना साहिब का परिभ्रमण कराएगा पर्यटन विभाग, होगी ये सुविधा

Monday, Jun 19, 2023-06:32 PM (IST)

Patna: जी-20 देशों के प्रतिनिधिगण बिहार के समृद्ध इतिहास, कला-संस्कृति व धरोहरों से बेहतर तरीके से परिचित होंगे। पर्यटन विभाग बिहार आने वाले जी-20 देशों के सभी प्रतिनिधियों को तख्त हरिमंदिर, पटना साहिब, बिहार संग्रहालय, पटना व विश्व विरासत स्थली नालंदा विश्वविद्यालय के खंडहर के साथ नालंदा संग्रहालय का परिभ्रमण कराएगा। पर्यटन विभाग में अभय कुमार सिंह, सचिव, पर्यटन विभाग, बिहार सरकार ने सभी विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित कर दिशानिर्देश जारी किए।

ये सुविधा होगीं उपलब्ध
बैठक में पर्यटन सचिव अभय कुमार सिंह ने बताया कि पर्यटन विभाग यह सुनिश्चित करेगा कि जी-20 देशों के सभी प्रतिनिधि बिहार के पर्यटन स्थलों का परिभ्रमण करते हुए राज्य की बेहतर छवि की यादें संजो कर साथ ले जाएं। पटना एयरपोर्ट की स्वागत स्थली से लेकर आवासन के लिए तय सभी होटलों और ज्ञान भवन तक बिहार पर्यटन के सभी महत्वपूर्ण स्थलों से संबंधित लेखन सामग्री सभी प्रतिनिधियों को उपलब्ध करायी जाएगी। बैठक में यह जानकारी दी गयी कि 21 जून की शाम में सभी जी-20 प्रतिनिधियों को बिहार संग्रहालय का परिभ्रमण कराया जाएगा। इसके बाद 23 जून की सुबह में सभी प्रतिनिधि बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम की बस सेवा से तख्त हरिमंदिर पटना साहिब का परिभ्रमण कराया जाएगा। इसके अगले  दिन विश्व विरासत स्थली प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय के खंडहर और नालंदा संग्रहालय का भी परिभ्रमण कराया जाएगा। सचिव महोदय के निर्देश पर निदेशक विनय कुमार राय, उप निदेशक प्रदीप गुप्ता, बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के महाप्रबंधक अभिजीत कुमार ने सभी मान्यता प्राप्त गाइडों के साथ निदेशालय सभागार में एक बैठक कर उनको दिशा निर्देश दिए।

सभी पर्यटन स्थलों पर होंगे टूरिस्ट गाइड
बैठक में बताया गया कि जी-20 देशों के प्रतिनिधियों द्वारा तय सभी पर्यटन स्थलों पर पर्यटन विभाग के द्वारा मान्यता प्राप्त कुशल बहुभाषीय टूरिस्ट गाइड उपलब्ध रहेंगे। विश्व विरासत स्थली नालंदा विश्वविद्यालय के खंडहर के साथ नालंदा संग्रहालय, नालंदा, बिहार संग्रहालय, पटना व तख्त हरिमंदिर जी, पटना साहिब के परिभ्रमण के मध्य सभी बसों पर दो बहुभाषीय टूरिस्ट गाइड उपलब्ध होंगे। वे यात्रा के मध्य सभी प्रतिनिधियों को बिहार की साझी व बहुआयामी संस्कृति से भी परिचित कराएंगे। सभी परिभ्रमण स्थलों पर तैनात टूरिस्ट गाइड जी-20 के प्रतिनिधियों को बिहार के समृद्ध इतिहास, कला-संस्कृति व धरोहरों से अवगत कराएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static