गजब! गाय और बकरी की तस्वीर अपलोड कर टीचर ने लगाई ऑनलाइन हाजिरी, मचा हड़कंप, विभाग ने मांगा स्पष्टीकरण
Thursday, Mar 27, 2025-04:36 PM (IST)

Banka News: बिहार में शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन हाजिरी में की जा रही गड़बड़ियों को लेकर कोई न कोई नया मामला सामने आता ही रहता है। अब ताजा मामला बांका जिले से सामने आया है जहां एक प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका ने ऑनलाइन हाजिरी में अपनी फोटो की जगह अजीबोगरीब तस्वीरें अपलोड कर दी। जिसके बाद शिक्षिका की इस हरकत पर विभाग द्वारा उससे स्पष्टीकरण मांगा गया है।
गाय, बछड़े और बकरियों की तस्वीर लगाकर शिक्षिका ने बनाई ऑनलाइन हाजिरी
मिली जानकारी के अनुसार, मामला धोरैया के बगरोईया प्राथमिक विद्यालय का है। बताया जा रहा है कि उक्त सकूल की शिक्षिका पूनम कुमारी ने 20 मार्च को गाय और बछड़े की तस्वीर हाजिरी में डाल दी। इसके बाद, 21 मार्च को शिक्षिका ने अलमारी का फोटो लगा कर अपनी ऑनलाइन हाजिरी भेजी और 23 मार्च को पूनम कुमारी ने बकरी के बच्चों की तस्वीर अपलोड कर अपनी हाजिरी लगाई। इसके अलावा 18 मार्च को भी हाजिरी में अपनी फोटो की जगह उन्होंने खाली कुर्सी की तस्वीर लगा दी।
वहीं ये मामला प्रकाश में आने के बाद जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (DPO) ने शिक्षिका पूनम कुमारी से इस तरह की अजीबोगरीब तस्वीरें अपलोड करने को लेकर स्पष्टीकरण मांगा है।