बेगूसराय में कार्यक्रम के दौरान अचानक गिरा मंच, बाल-बाल बचे डिप्टी CM तारकिशोर, जिलाध्यक्ष का टूटा पैर

5/26/2022 12:04:54 PM

बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय जिले में आज सुबह एक कार्यक्रम के दौरान हुए हादसा हो गया, जिसमें उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद बाल-बाल बच गए। घटना जिले के मटिहानी थाना क्षेत्र के रचीयाही गांव की है।

बताया जा रहा है कि आज सुबह बिहार के उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद महर्षि मेंही परमहंस जी के जयंती शताब्दी समारोह में भाग लेने के लिए बेगूसराय पहुंचे थे, जहां उनके साथ जदयू एवं भाजपा के कई विधायक एवं नेता साथ में मौजूद थे। कार्यक्रम स्थल पर पहले फीता काटकर मंच का उद्घाटन किया। उसके बाद महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज के तैल चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद जैसे ही हो दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन करने ही वाले थे। इसी बीच मंच कमजोर रहने के कारण मंच नीचे टूट कर गिर गया।

PunjabKesari

वहीं मंच पर मौजूद बेगूसराय के नगर विधायक कुंदन कुमार, पूर्व विधायक श्री कृष्ण सिंह, जिला परिषद के उपाध्यक्ष नंदलाल राय, भाजपा के जिला अध्यक्ष राज किशोर सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष रुदल राय, रचियाही पंचायत के मुखिया राजेश राय, पूर्व सरपंच रामनरेश निषाद समेत दर्जनों लोग मंच के नीचे गिर गए। मंच टूटने के कारण डिप्टी सीएम बाल-बाल बच गए। लेकिन जदयू के जिलाध्यक्ष रुदल राय का दाहिना पैर टूट गया उन्हें इलाज के लिए उठाकर बेगूसराय के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static