मुजफ्फरपुर जिले के मधौल से रोहुआ तक 5.350 किमी सड़क चौड़ीकरण के लिए 29.59 करोड़ मंजूर: सम्राट चौधरी
Monday, Sep 22, 2025-02:08 PM (IST)

Samrat Chaudhary News: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने सोमवार को बताया कि मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत मधौल से रोहुआ तक 5.350 किलोमीटर सड़क चौड़ीकरण और मजबूतीकरण कार्य को स्वीकृति प्रदान की गई है।
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बयान जारी कर कहा कि सात निश्चय-2 सुलभ सम्पकर्ता योजना के अंतर्गत निर्माण होने वाली इस परियोजना पर 29 करोड़ 59 लाख 61 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस स्वीकृति के तहत मधौल (एनएच-77) - सुस्ता - माधोपुर (एनएच-28) - शेरपुर - मिठनपुरा - बेला इमली चौक - रोहुआ पथ (कुल लंबाई 5.350 किमी) की चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य किया जाएगा।
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार सड़कों के अधोसंरचना के विस्तार के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2005 की तुलना में बिहार में सड़कों का एक विशाल नेटवकर् तैयार हुआ है।