बिहार में टला बड़ा हादसा...पटना से दिल्ली जा रहा विमान पक्षी से टकराया, करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग
Saturday, Aug 28, 2021-10:29 AM (IST)

पटनाः राजधानी पटना में शनिवार को बड़ा हादसा होते-होते टल गया। दरअसल, पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए उड़ान भरने के बाद इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट एक पक्षी से टकरा गई, जिसके चलते विमान का इंजन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं पटना एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी करवानी पड़ी।
मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को पटना जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से दिल्ली जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E732 ने उड़ान भरी। विमान अभी 900 फीट की ऊंचाई पर ही पहुंचा था कि एक पक्षी के साथ टकरा गया। पक्षी के इंजन से टकराने के बाद इंजन क्षतिग्रस्त हो गया।
वहीं पायलट ने किसी तरह विमान की पटना एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करवाई और 120 यात्रियों को सुरक्षित नीचे उतारा गया। हालांकि, यात्रियों ने एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा किया, जिसके बाद यात्रियों को दो विमानों से दिल्ली भेजने का प्रबंध किया गया। वहीं घटना के बाद विमान को ग्राउंडेड कर दिया गया।