खगड़िया के सांसद को फोन कर धमकी देने वाला व्यक्ति गिरफ्तार, नशे की हालत में किया था कॉल
Wednesday, Sep 04, 2024-06:09 PM (IST)
खगड़िया: बिहार के खगड़िया से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के सांसद राजेश वर्मा को फोन पर धमकी देने के आरोप में बुधवार को एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
साइबर थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बुधवार को बताया कि इस मामले में सांसद के निजी सचिव विकास कुमार द्वारा गत 28 अगस्त को मामला दर्ज कराया गया था। उन्होंने बताया कि मामले की जांच के लिए गठित टीम ने आरोपी बिट्टू कुमार को मुजौना गांव से गिरफ्तार कर लिया।
अधिकारियों के मुताबिक, आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसने नशे की हालत में गलती से यह कॉल कर दी थी। उन्होंने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। साइबर थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में आगे की जांच जारी है।