आखिर कौन है वो युवक जिसे दरभंगा पुलिस ने गुजरात से दबोचा? PM-CM और मैथिली ठाकुर की आपत्तिजनक पोस्ट की थी वायरल

Sunday, Nov 23, 2025-03:37 PM (IST)

Bihar News: बिहार से एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और मैथिली ठाकुर को लेकर इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले शख्स पुलिस के हत्थे चढ़ गया। बताया जा रहा है कि पुलिस ने गुजरात से शख्स को पकड़ा है।

मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी की पहचान पंकज कुमार यादव के रुप में हुई है। पुलिस ने उसे गुजरात के जामनगर से गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह (21 नवंबर, 2025) पंकज यादव ऑफिसियल इंस्टाग्राम नाम के आईडी से प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और मैथिली ठाकुर का आपत्तिजनक फोटो और रील बनाकर उसने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। 

लोकेशन ट्रेस होते ही हुआ खुलासा

वहीं रील के वायरल होते ही पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और छानबीन शुरु कर दी। दरभंगा के एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने साइबर थाना में शिकायत दर्ज करने का निर्देश दिया। इंस्टाग्राम आईडी का लोकेशन ट्रेस करने पर पता चला कि आरोपी गुजरात के जामनगर में है। वहीं अब जामनगर पुलिस ने अरेस्ट कर लिया।

बताया जा रहा है कि पंकज यादव गुजरात की एक निजी कंपनी में कार्यरत है। कुछ समय पूर्व वह अपने पिता के निधन के बाद दरभंगा आया था। अब उसे गुजरात से दरभंगा लाया जा रहा है। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static