बिहार के मोस्ट वांटेड अपराधी का हरियाणा में एनकाउंटर, बिहार और गुरुग्राम पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया
Friday, Nov 29, 2024-11:29 AM (IST)
पटना: बिहार के मोस्ट वांटेड अपराधी का हरियाणा में एनकाउंटर हो गया। बिहार और गुरुग्राम पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए बिहार के मोस्ट वांटेड अपराधी को मार गिराया। बिहार पुलिस ने उस पर दो लाख रुपये का इनाम रखा हुआ था।
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक अपराधी की पहचान गैंगस्टर सरोज राय के रूप में हुई है। बिहार पुलिस एसटीएफ और हरियाणा पुलिस की संयुक्त कारवाई में गैंगस्टर सरोज राय हरियाणा राज्य के मानेसर में मारा गया है। दरअसल बिहार पुलिस की तरफ से गुरुग्राम पुलिस को सूचना दी गई थी कि सरोज राय मेवात के रास्ते गुरुग्राम में प्रवेश कर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। बिहार पुलिस की उक्त सूचना के आधार पर गुरुग्राम पुलिस ने अलग-अलग जगह पर नाकेबंदी कर सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया। इस दौरान गुर्जर चौकी से आरोपी सरोज राय पुलिस से बचते हुए भागने लगा। पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो उसने पुलिस के ऊपर फायरिंग कर दी। इसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। पुलिस की गोली लगने से गैंगस्टर सरोज राय की मौत हो गई। वहीं इस मुठभेड़ में बिहार पुलिस का एक जवान हाथ में गोली लगने से घायल हो गया, जिसका इलाज अस्पताल में जारी है।
बता दें कि सरोज पर 32 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज थे। इसके अलावा बदमाश पर बिहार के सीतामढ़ी में जनता दल यूनाइटेड के विधायक से रंगदारी मांगने के मामले में केस दर्ज हुआ था।