तेजस्वी के निर्देश पर महागठबंधन के हारे हुए 21 विधायक आज जाएंगे HC, जानिए वजह

11/23/2020 2:19:12 PM

 

पटनाः बिहार में जहां एक तरफ नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए के विधायकों ने शपथ ली, वहीं दूसरी तरफ महागठबंधन के हारे हुए 21 विधायक आज हाईकोर्ट जाएंगे। दरअसल, महागठबंधन के सभी विधायक वोटों की गिनती से असंतुष्ट हैं। इसी के चलते वह कोर्ट जाने की तैयारी में हैं।

बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के सीएम कैंडिडेट तेजस्वी यादव के निर्देश पर महागठबंधन के हारे हुए प्रत्याशी कोर्ट जाएंगे। तेजस्वी यादव ने साफ कर दिया है कि राजद इस मामले में पूरी ताकत के साथ खड़ी है और हरसंभव मदद करेगी। हारे हुए 21 प्रत्याशियों में से सबसे अधिक राजद के उम्मीदवार हैं। राजद के 14, सीपीआई माले के 3, सीपीआई के 1 और कांग्रेस पार्टी के 3 उम्मीदवार सोमवार को कोर्ट जाएंगे।

बता दें कि हिलसा विधानसभा सीट से राजद प्रत्याशी शक्ति सिंह यादव मात्र 12 वोटों से जदयू उम्मीदवार से हारे हैं। भोरे विधानसभा सीट से जदयू के सुनील कुमार ने सीपीआई माले उम्मीदवार जितेंद्र पासवान को 462 वोट से हराया। इसके अतिरिक्त बेगूसराय के बछवाड़ा विधानसभा सीट पर भाजपा के सुरेंद्र मेहता ने सीपीआई के अवधेश कुमार राय को 484 मतों के कम अंतर से हराया था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static