VIDEO: नवनिर्वाचित मुखिया को दिनदहाड़े गोलियों से भूनने वाला हत्यारा गिरफ्तार

Friday, Dec 23, 2022-05:37 PM (IST)

जमुई: बीते वर्ष जमुई जिले के लछुआड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत दरखा पंचायत से नवनिर्वाचित मुखिया जयप्रकाश प्रसाद उर्फ प्रकाश महतो की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। गुप्त सूचना के आधार पर मुखिया हत्याकांड के मुख्य आरोपी को जमुई पुलिस ने पटना हाईकोर्ट के पास से गिरफ्तार किया है, जिसे टाउन थाना लाया गया है। एसडीपीओ राकेश कुमार ने बताया कि दिसंबर 2021 में दरखा पंचायत के नव निर्वाचित मुखिया जयप्रकाश महतो की अपराधियों के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पीड़ित के बेटे के द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया था, उसके बाद फौरन दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था लेकिन एक अभियुक्त दरखा निवासी सिकंदर फरार चल रहा था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static