ये कैसा लालच! दहेज नहीं मिला तो पति ने कर दी पत्नी की हत्या, अब पुलिस ने किया गिरफ्तार
Saturday, Jul 05, 2025-04:39 PM (IST)

Chhapra Crime News: बिहार में सारण जिले की कोपा थाना की पुलिस ने दहेज के लिए अपनी पत्नी की हत्या करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि रेवाड़ी गांव निवासी सोनू कुमार बैठा के ससुराल वालों ने उसके विरुद्ध अपने पुत्री सारिका देवी (28) की दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया था।
सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने के साथ ही आरोपी सोनू कुमार बैठा को गिरफ्तार कर भारतीय न्याय संहिता की धारा 80 (2) के तहत प्राथमिकी दर्ज न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।