बेरहम पति ने पत्नी को बेल्ट से मारा, बोला- 'तुम खूबसूरत नहीं हो..देखने में अच्छी नहीं लगती, दूसरी लेकर आएंगे
Sunday, Apr 09, 2023-03:53 PM (IST)

पटना: एक लड़की अपने माता-पिता को छोड़कर शादी कर अपने ससुराल जाती है, लेकिन जब उसका खुद का पति ही उसके साथ मारपीट करे और उसे बदसूरत बोले तो उस लड़की के दिल पर क्या बीतती होगी, इसका हम अंदाजा भी नहीं लगा सकते। ऐसा ही मामला बिहार के पटना जिले से आया है जहां एक पति ने अपनी पत्नी को बेल्ट से मारा और कहा कि तुम खूबसूरत नहीं हो..देखने में अच्छी नहीं लगती हो, इसलिए तुम चली जाओ। हम किसी और से शादी कर लेंगे।
पति ने पत्नी को बेल्ट से मारा
मामला जिले के गर्दनीबाग इलाके का है। यहां चंदन राम नामक युवक ने अपनी पत्नी सुधा देवी को बदसूरत कहकर उसे बेल्ट से मारा है। चंदन राम ने पत्नी को इतना मारा कि वह बेसुध हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मायके वाले बेटी सुधा को मायके ले गए। इसके बाद मायके वालों ने पुलिस थाने में इसकी शिकायत की। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने पति को बुलाया था, लेकिन वो नहीं आया। फिलहाल पुलिस की तरफ से अभी तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है।
"शादी के 2 दिन बाद से ही कहने लगा था बदसूरत"
मामले में पीड़ित सुधा ने बताया कि उसकी शादी 30 अप्रैल 2021 को हुई थी। शादी के 2 दिन बाद से ही पति कहता था कि तुम बदसूरत हो। मैं तुम्हें नहीं रखूंगा। वह किसी अन्य लड़की से भी फोन पर बातचीत करता था। मेरे मना करने पर भी नहीं मानता था। मैंने इसकी शिकायत अपने परिवार से की थी। कुछ दिन सब ठीक रहा, लेकिन फिर मारपीट शुरू हो गई।
"पति ने पत्नी का कराया था अबॉर्शन"
पीड़िता ने बताया कि 1 महीने पहले उसने अपनी छोटी बहन को भी ससुराल बुला लिया था। इसी बीच पति ने उसकी बेल्ट से जमकर पिटाई कर दी। जब बहन बीच-बचाव करने गई तो उसे भी धक्का दे दिया। इससे वह भी गंभीर रूप से जख्मी हो गई। फिर बहन ने ही फोन कर माता-पिता को सारी जानकारी दी। जानकारी मिलते ही पिता ससुराल पहुंचे और उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले आए। सुधा देवी ने यह भी आरोप लगाया कि जब वह मां बनने वाली थी तो पति ने उसका अबॉर्शन करा दिया था। इसके बाद फिर उसे एक बेटी पैदा हुई। वहीं, पति ने बेटी को अपने पास रख लिया है।