राज्यपाल ने की पटना विश्वविद्यालय के छात्रावास से संबंधित बैठक, दिए महत्वपूर्ण निर्देश

Friday, Nov 29, 2024-12:05 PM (IST)

पटना: बिहार के राज्यपाल-सह-कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने पटना विश्वविद्यालय के कुलपति, कुलसचिव, सभी छात्रावासों के अधीक्षक/वार्डेन तथा पटना के प्रमंडलीय आयुक्त, जिला पदाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक के साथ विश्वविद्यालय के छात्रावासों की स्थिति, अनुशासन आदि के संबंध में बैठक की तथा महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

PunjabKesari

राजभवन में आयोजित बैठक में राज्यपाल ने निर्देश दिया कि जिन छात्रावासों का मरम्मत का कार्य चल रहा है उसे निर्धारित समय में पूरा कर उन्हें छात्रों को आवंटित करें। अधीक्षक/वार्डेन नियमित रूप से छात्रावासों में जाकर अनुश्रवण करें। राज्यपाल ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन वहां के छात्र-छात्राओं के लिए ही है। उन्होंने छात्रों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उनके समाधान का निर्देश दिया। 

PunjabKesari

राज्यपाल ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन और छात्रों के बीच संवाद की निरंतरता बनाए रखें। उन्होंने कुलपति को विश्वविद्यालय प्रशासन में आवश्यक बदलाव लाने का निदेश दिया। उन्होंने छात्रसंघ के चुनाव पर गंभीरतापूर्वक विचार करने का भी आश्वासन दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static