राज्यपाल ने की पटना विश्वविद्यालय के छात्रावास से संबंधित बैठक, दिए महत्वपूर्ण निर्देश
Friday, Nov 29, 2024-12:05 PM (IST)
पटना: बिहार के राज्यपाल-सह-कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने पटना विश्वविद्यालय के कुलपति, कुलसचिव, सभी छात्रावासों के अधीक्षक/वार्डेन तथा पटना के प्रमंडलीय आयुक्त, जिला पदाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक के साथ विश्वविद्यालय के छात्रावासों की स्थिति, अनुशासन आदि के संबंध में बैठक की तथा महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
राजभवन में आयोजित बैठक में राज्यपाल ने निर्देश दिया कि जिन छात्रावासों का मरम्मत का कार्य चल रहा है उसे निर्धारित समय में पूरा कर उन्हें छात्रों को आवंटित करें। अधीक्षक/वार्डेन नियमित रूप से छात्रावासों में जाकर अनुश्रवण करें। राज्यपाल ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन वहां के छात्र-छात्राओं के लिए ही है। उन्होंने छात्रों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उनके समाधान का निर्देश दिया।
राज्यपाल ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन और छात्रों के बीच संवाद की निरंतरता बनाए रखें। उन्होंने कुलपति को विश्वविद्यालय प्रशासन में आवश्यक बदलाव लाने का निदेश दिया। उन्होंने छात्रसंघ के चुनाव पर गंभीरतापूर्वक विचार करने का भी आश्वासन दिया।