कोरोना को मात दे चुके बुजुर्ग को घर नहीं लाए परिजन तो अस्पताल में काट ली अपनी कलाई

8/1/2020 2:15:11 PM

भागलपुरः बिहार में कोरोना का खौफ इस कदर बढ़ गया है कि लोग अपनों से ही दूर होते जा रहे हैं। इसकी उदाहरण भागलपुर जिले में देखने को मिली है। यहां कोरोना से ठीक हुए बुजुर्ग को जब परिजन घर नहीं लेकर गए तो उसने जेएलएनएमसीएच में कलाई काटकर खुदकुशी करने की कोशिश की।

जानकारी के अनुसार, कहलगांव क्षेत्र निवासी 60 वर्षीय नुकुल प्रसाद साह 17 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। उन्हें कोरोना के साथ-साथ किडनी की बीमारी भी थी। वहीं बुधवार को कोरोना से ठीक होने के बाद उन्हें डॉक्टरों ने डिस्चार्ज कर दिया था। लेकिन परिजन, बुजुर्ग को घर ले जाने की बजाए अस्पताल में ही छोड़कर चले गए।

वहीं गुरुवार को मरीज ने अपने दायें हाथ की कलाई काटकर आत्महत्या करने की कोशिश की। खून बहने लगा और मरीज की हालत बिगड़ने लगी। मौके पर ही सर्जन को बुलाया गया और मरीज का इलाज कराया गया। अब मरीज की हालत सामान्य बताई जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramanjot

Recommended News

Related News

static