Bihar News: बिहार के स्कूलों में दोहरे नामांकन के खिलाफ शिक्षा विभाग ने कसी नकेल, जारी किए ये सख्त Order

Saturday, Oct 25, 2025-02:30 PM (IST)

Bihar School News: बिहार में सरकारी स्कूलों में दोहरे नामांकन पर रोक लगाने के लिए शिक्षा विभाग बड़ा कदम उठाया है। दरअसल फर्जी नामांकनों के आधार पर मिड-डे मील, छात्रवृत्ति, किताबें, वर्दी और अन्य सुविधाओं पर हो रहे फर्जीवाड़े के कारण शिक्षा विभाग को भारी आर्थिक नुक्सान झेलना पड़ता है। 

दोहरे नामांकन पर रोक लगाने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा विशेष जांच टीम गठित की जाएगी जो कि सरकारी और निजी स्कूलों में नामांकित प्रत्येक बच्चे का विवरण ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड करेगी। जिससे यह सुनिश्चित होगा कि किसी भी बच्चे का नामांकन दो अलग-अलग स्कूलों में न है। साथ ही शिक्षा विभाग ने स्कूलों में दाखिले के समय विद्यार्थियों को आधार नंबर देने के कड़े निर्देश जारी किए है। आधार नंबर के माध्यम से छात्र की पहचान सीधे ई-शिक्षा पोर्टल पर सत्यापित हो सकेगी। इस तरह यह पहल न केवल फर्जीवाड़े पर अंकुश लगाएगी, बल्कि शिक्षा प्रणाली में पारदर्शिता और जवाबदेही भी बढ़ाएगी। बता दें कि वर्ष 2025 की जांच में पाया गया कि केवल एक जिले में ही 600 से अधिक छात्रों का दोहरा नामांकन दर्ज था। शिक्षा विभाग ने अब अगले सत्र यानी 2026 से आधार अनिवार्य कर दिया है जिससे दोहरे नामांकन पर रोक लगेगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static