Bihar Crime: दिवाली वाले दिन 2 घरों में पसरा मातम! गयाजी में दो युवकों के शव मिलने से परिवार में मचा कोहराम

Monday, Oct 20, 2025-02:59 PM (IST)

Bihar Crime: बिहार के गयाजी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब दो युवकों के शव सड़क पर पड़े मिले। वहीं इस घटना ने पूरे इलाके में तनाव तथा दहशत का माहौल कायम कर दिया। वहीं दीवाली पर्व पर दो घरों में मातम पसर गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

एक युवक राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित

मिली जानकारी के अनुसार, दोनों मृतकों की पहचान शहर के गेवाल बिगहा इलाके के रहने वाले यश और विशाल के रूप में हुई है। मृतक विशाल राज सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहता था। उसे राष्ट्रपति पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका था। परिवार वालों ने हत्या की आशंका जताई है। परिजनों का कहना है कि दोनों युवकों की हत्या कर उनके शव सड़क किनारे फेंक दिए गए है। हालांकि पुलिस जांच के बाद ही घटना का खुलासा हो सकेगा। बताया जा रहा है कि दोनों फुफेरे और ममेरे भाई थे।

इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static