मूर्ति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसाः गैस सिलेंडर के फट जाने से बैलून विक्रेता की मौत, 2 अन्य घायल

Friday, Oct 28, 2022-05:31 PM (IST)

भागलपुरः बिहार के भागलपुर शहर में काली प्रतिमा के विसर्जन जुलूस के दौरान बैलून में हवा भरने वाले गैस सिलेंडर में अचानक बलास्ट हो गया। इस घटना में बैलून विक्रेता की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। वहीं इसके बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया।

जानकारी के अनुसार, घटना जिले के जोगसर थाना क्षेत्र के शारदा टॉकीज के पास की है। बताया जा रहा है कि यहां गुरुवार की रात को काली प्रतिमा के विसर्जन जुलूस के दौरान बैलून में हवा भरने वाला एक गैस सिलेंडर अचानक जोरदार आवाज के साथ फट गया। इस घटना में बैलून बिक्रेता रंजीत मंडल (35) की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि अन्य दो घायल हो गए।

वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों घायलों को भागलपुर के जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static