"देश और बिहार का तेजी से होगा विकास", सम्राट चौधरी बोले- प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संकल्प को फिर से दोहराया

Tuesday, Jun 11, 2024-11:48 AM (IST)

पटनाः बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Chowdhary) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि देश और बिहार का तेजी से विकास होगा। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संकल्प को फिर से दोहराया है।

सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कृषि के काम को आगे बढ़ाया और पहले ही कैबिनेट में गरीबों को 3 करोड़ पक्के मकान मिले इसकी चिंता की है और 100 दिनों के एजेंडा पर भी काम शुरू कर दिया है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में पहली कैबिनेट बैठक के दौरान बड़ा फैसला लिया। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 3 करोड़ नए घर बनाने का निर्णय लिया गया है। इससे पहले 10 सालों में 4 करोड़ से अधिक घरों का निर्माण हो चुका है।  

प्रधानमंत्री ने किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी करने के आदेश दिए है। इससे 9.8 करोड़ किसानों के खाते में सीधे 2000-2000 रुपये की राशि पहुंचेगी। उन्होंने  दोनों फैसलों को लेकर कहा कि ये हमारी सरकार की प्रतिबद्धता को दिखाता है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static