नगर विकास एवं आवास विभाग में जल्द ही खुलेगा नियुक्तियों का पिटारा, 15,628 नए पदों का किया गया सृजन

Thursday, Sep 25, 2025-10:51 AM (IST)

Govt Jobs in Bihar: नगर विकास एवं आवास विभाग में जल्द ही नियुक्तियों का पिटारा खुलने वाला है और राज्य के सभी नगर निकायों में आम लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए विभाग ने विभिन्न कोटि के कुल 15,628 नए पदों का सृजन किया है।

नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश कुमार ने बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उक्त 15,628 पदों के विरुद्ध कुल 11,244 पदों पर नियमित नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मंत्री ने कहा कि उनके विभाग को सौंपे गए कार्यों एवं दायित्वों में उत्तरोत्तर वृद्धि हुई है। जिसके कारण निष्पादन की आवश्यकता के अनुसार नये पदों का सृजन किया गया है। उन्होंने कहा कि आने वाले महीनों में नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। जिससे राज्य के हजारों युवकों व युवतियों को सरकारी सेवा में आने का अवसर प्राप्त मिलेगा।

इस संबंध में नगर विकास एवं आवास विभाग में कई प्रभाग गठित किए गए हैं। जिसमें प्रशासनिक प्रभाग, स्वच्छता एवं अवशिष्ट प्रबंधन प्रभाग, कल्याण एवं निबंधन प्रभाग, राजस्व एवं लेखा प्रभाग, टाउन प्लानिंग प्रभाग, योजना प्रभाग, स्वास्थ्य प्रभाग और निगरानी दल प्रभाग में युवाओं की बड़ी संख्या में नियुक्ति की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static