Thave Nagar Van Park Gopalganj: गोपालगंज में थावे नगर वन पार्क का भव्य उद्घाटन

Friday, Sep 12, 2025-06:02 PM (IST)

पटना:पर्यावरण संरक्षण और हरित आवरण बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के तहत आज गोपालगंज जिले में थावे नगर वन पार्क का भव्य उद्घाटन हुआ।

PunjabKesari

इस अवसर पर डॉ. सुनिल कुमार, माननीय मंत्री पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने नगर वन योजना के अंतर्गत विकसित 0.5 हेक्टेयर क्षेत्र में स्थित थावे नगर वन पार्क का उद्घाटन किया। 

PunjabKesari

यह योजना शहरी क्षेत्रों में हरित छवि को बढ़ावा देने तथा स्वच्छ और शुद्ध वातावरण उपलब्ध कराने की दृष्टि से प्रारंभ की गई है।

PunjabKesari

गोपालगंज जिले का भौगोलिक क्षेत्रफल अत्यंत कम हरित आवरण से आच्छादित है, जहाँ मात्र 20.53 वर्ग किलोमीटर यानी केवल 0.5 प्रतिशत क्षेत्र ही हरा-भरा है। 

PunjabKesari

ऐसे में नगर वन योजना के माध्यम से विकसित यह पार्क पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ जैव विविधता संरक्षण में भी महत्वपूर्ण योगदान देगा। उद्घाटन समारोह का मुख्य उद्देश्य जनता को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में जागरूक करना और हरित पहल को प्रोत्साहित करना था।

PunjabKesari

डॉ. सुनिल कुमार ने अस्थायी पौधा बिक्री केन्द्र का शुभारंभ भी किया, ताकि आम नागरिक भी अपने घरों में पौधे लगा कर हरियाली को बढ़ावा दे सकें। 

PunjabKesari

इसके अतिरिक्त, मंत्री ने ब्रह्म वृक्ष का रोपण भी किया। ब्रह्म वृक्ष की विशेषता यह है कि इसमें पीपल, बरगद, पाकर, और गुलर वृक्ष का रोपण एक विशेष पैटर्न में किया जाता है, जिसके बीच में तुलसी का पौधा रखा जाता है। ऐसा माना जाता है कि ब्रह्म वृक्ष की छाया में बैठने से दिव्य औषधीय गुणों का लाभ मिलता है और यह पर्यावरण तथा आध्यात्मिक उर्जा का स्रोत बनता है।

PunjabKesari

उद्घाटन समारोह के उपरान्त प्रशस्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें जीविका दीदीयों, किसानों, एवं वन कर्मियों को उनके सराहनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। 

PunjabKesari

डॉ. सुनिल कुमार ने अपने संबोधन में पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता पर बल दिया और आमजन से अपील की कि वे भी अपने-अपने स्तर पर हरित क्रांति में योगदान दें।

PunjabKesari

इस अवसर पर वनों के क्षेत्र पदाधिकारी, महाराजगंज वन प्रक्षेत्र मंजू पांडे, गोपालगंज एवं हथुआ वन प्रक्षेत्र राजकुमार प्रसाद, सीवान वन प्रक्षेत्र हिमांशु शेखर, गोपालगंज वन प्रमंडल के सभी वनपाल, वनरक्षक एवं अन्य वनकर्मी उपस्थित रहे।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static